समदृष्टि क्षमताविकास एवं अनुसंधान मंडल (सक्षम) देहरादून जिले में जिला अधिवेशन एवं जिला कार्यकारिणी विस्तार के संबंध में एक बैठक का आयोजन आज रविवार दिनांक 12 अक्टूबर 2025 को सांय 4:00 बजे तिलक रोड स्थित राष्ट्रीय स्वयंसेवक प्रांत कार्यालय के सभागार में प्रांत अध्यक्ष श्रीमान ललित पंत जी के सानिध्य में हुआ। बैठक का शुभारंभ संगठन सुक्तम के उद्बोधन के साथ हुआ। तत्पश्चात बैठक में उपस्थित दायित्ववान कार्यकर्ताओं ने अपना अपना परिचय सभी के समक्ष रखा।प्रांत सह सचिव अनंत प्रकाश मेहरा द्वारा बैठक में जिला एवं प्रांत के उपस्थित दायित्ववान जनों को प्रांत अध्यक्ष ललित पंत की उपस्थिति में अवगत कराया गया कि विगत सप्ताह में हुए प्रांत प्रशिक्षण वर्ग में वीरेंद्र मुंडेपी को प्रांत कोषाध्यक्ष के दायित्व की जिम्मेदारी दे दी गई थी अतः सर्वसम्मति से जिला अध्यक्ष सक्षम जिला देहरादून के रूप में अमित गर्ग को प्रस्तावित किया जाता है। जिस प्रस्ताव को सभी के द्वारा सहर्ष स्वीकार करते हुए ओम की ध्वनि के साथ स्वीकृति प्रदान की गई।तत्पश्चात प्रांत अध्यक्ष द्वारा संबोधन करते हुए बताया गया कि आगामी 16 नवंबर को जिला अधिवेशन की संपूर्ण तैयारी की जाए तथा सभी कार्यकर्ता जिला अधिवेशन को सफल बनाने में अपने-अपने विचार रखें। उन्होंने प्रांत के पूर्व दायित्व वान कार्यकर्ताओ को बैठकों में बुलाने हेतु आवाहन किया।कार्यालय प्रमुख अनिल कुमार मिश्रा ने अधिवेशन के उद्देश्य एवं लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए संपूर्ण रूपरेखा बनाने हेतु विभिन्न बिंदुओं को संज्ञान में लाया तथा अधिवेशन को सफल बनाने हेतु अपने सुझाव दिए।प्रांत महिला प्रमुख निरुपमा रावत ने बताया कि नारी सशक्तिकरण को लेते हुए हमें विचार करना है तथा स्वतंत्र रूप से दिव्यांगजन मातृशक्ति को सम्मानजनक कार्यों से जोड़ते हुए उनको सक्षम में सक्रिय भूमिका में लाना होगा।प्रांत की रोजगार प्रमुख जगदीश प्रसाद लाखेड़ा ने बताया कि सभी 21 दिव्यांगताओं को लेकर किसी भी प्रकार की कार्यशाला हम निरंतर आयोजित कर सकते हैं।

प्रांत सविता सह प्रमुख कृष्ण भंडारी जी ने सविता प्रकोष्ठ को मजबूत करने हेतु जिले में सभी ऐसी संस्थाएं जो कुष्ठ बाधित के क्षेत्र में कार्य कर रही हैं से मिलकर कुष्ठ बाधित जनों के स्वावलंबन पर कार्य करने पर प्रकाश डाला।कार्यक्रम के कोष हेतु प्रांत कोषाध्यक्ष वीरेन्द्र मुंडेपी द्वारा चिंतन किया गया तथा सभी दायित्व वान कार्यकर्ताओं के सहयोग से उक्त कार्यक्रम हेतु कोष संग्रह पर चर्चा की।
अधिवेशन संबंधित सुझाव जिसमें कार्यक्रम स्थल झाझरा स्थित धीमहि प्रकल्प केंद्र , प्रस्तावित प्रतिभागी संख्या लगभग 350 एवं कार्यक्रम में अतिथि के रूप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से प्रचारक जन,सक्षम के अखिल भारतीय अधिकारी के अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी अपेक्षित रहेंगे।
अंत में नवीन दायित्ववान जिला कार्यकारी अध्यक्ष सक्षम जिला देहरादून अमित गर्ग द्वारा अधिवेशन की तैयारी एवं अध्यक्ष की जिम्मेदारी को समर्पण भाव से निर्वहन का आश्वासन देते हुए सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।बैठक में प्रांत दायित्व वान क्रमशः प्रांत अध्यक्ष ललित पंत , प्रांत कोषाध्यक्ष वीरेंद्र मुंडेपी , प्रांत महिला प्रमुख निरुपमा रावत, प्रांत सविता प्रकोष्ठ सह प्रमुख कृष्णा भंडारी , प्रांत कार्यकारिणी सदस्य श्रीमान प्रवीण कुमार त्रिपाठी , जिला उपाध्यक्ष भगवान सिंह केड़ा जी ,जिला सह सचिव उमा ,जिला महिला प्रमुख ममता रावत ,जिला सविता प्रकोष्ठ प्रमुख विष्णु भंडारी जी,जिला प्रचार प्रमुख आकाश रावत , जिला अस्थि बाधित प्रकोष्ठ प्रमुख राजेश कुमार एवं पूर्व दायित्व वान लता शर्मा राष्ट्रीय स्वयंसेविका संघ से आदि उपस्थित रहे।बैठक का समापन शांति पाठ के साथ किया गया।