शुक्रवार को दून शहर में किसी की ट्रेन छूटी तो किसी की फ्लाइट। यही नहीं, आनलाइन टिकट बुक करने वाले कई लोगों की बस तक छूट गई। यह सब हुआ शहर में लगे चौतरफा जाम के कारण। रक्षाबंधन से पूर्व यातायात प्रबंधन को लेकर पुलिस की कोई तैयारी न होने और लापरवाही की वजह से पूरा शहर जाम की भेंट चढ़ गया।
रक्षाबंधन पर बाजार में खरीदारी करने उमड़ी भीड़ और पर्व मनाने शहर में आने व यहां से जाने वाले लोगों के वाहन हर तरफ जाम में फंस गए। यूं तो शहर में सुबह से ही जाम जैसे हालात बने हुए थे, लेकिन दोपहर से स्थिति विकराल हो गई।